खुद को राजस्थान की नई लेडी डॉन के तौर पेश करने वाली कमला गिरफ्तार हो गई है। सोशल मीडिया के जरिए नागौर एसपी को चैलेंज करने और हथियारों के साथ वीडियो अपलोड करने के चलते उस पर पुलिस एक्शन हुआ है। लेडी डॉन कमला को आर्म्स एक्ट और आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। जायल थाना इंचार्ज को मामले की जांच सौंपी गई है।
इससे पहले नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने कहा था कि मामले की जांच चल रही है। पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है। लेडी डॉन के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने लोगों में भय आतंक पैदा करने को लेकर धारा 505 (1) (बी) आईपीसी तथा 7/27 आर्म्स एक्ट, धारा 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन इस कार्रवाई का कमला पर खास असर नहीं हुआ। देर रात वो सड़कों पर बेफिक्र घूमी और उसने हरियाणवी गाने ‘चोरी जारी करु न बाबू..मंच फुला के रहिये तू…योन जावे मेरा लाडला बेटा.. छाती ताण के कहिये तू’ पर रील बनाकर वीडियो शेयर किया।
बाराणी गांव की रहने वाली कमला तब दुनिया के सामने आई थी, जब उस पर दिसंबर 2020 में एक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को ब्लैकमेल कर 11 लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगा था। इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया था।
अब तक पुलिस रिकॉर्ड से मिली जानकारी अनुसार कमला शादीशुदा है। साल 2018 में शादी होने के बावजूद वो अपने गांव बाराणी से एक लड़के के साथ चली गई थी। 6 महीने बाद वापस लौटी तो घर वालों ने अपनाने से इंकार कर दिया। इसके बाद कमला गलत लोगों के सम्पर्क में आ गई। उनके साथ से उसे नशे की लत भी लग गई। इस बीच उसे सोशल मीडिया का क्रेज भी लग गया। अपने बिंदास व बोल्ड अंदाज के साथ जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आई तो उसकी अदाओं ने लोगों को दीवाना बना दिया। कम समय में उसके हजारों फॉलोअर बन गए। थोड़े समय बाद ही इंस्टाग्राम पर उसने तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली। जो भी उसे देखता, बस उसका दीवाना हो रहा था।
2 दिन पहले कमला ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा था कि अपने दम पर ड्रग्स खाती है, एसपी से पैसे लेकर नहीं। इसी वीडियो में कमला नागौर के कई नेताओं को भी धमका रही है। जिले के कई सरपंचों का भी नाम ले रही है। वीडियो में कमला बोल रही है, मैं एमडी रोज खाती हूं और यह अपने दम पर खाती हूं। एसपी से पैसे लेकर एमडी नहीं खाती हूं। किसी के बाप में दम है तो रोक के दिखा दे। एसपी मेरी रिकार्डिंग देख रहा है। वह बताए कब उसके बंगले पर आकर रुपए मांगे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद से पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
