
राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण के नाम से अवैध रूप से पैसा वसूली का मामला सामने आने पर ट्रस्ट ने दानदाताओं से अपील करते हुए और एक टोल फ्री नंबर जारी किया है।
राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा बैंक आफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक व पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलायागया है। सिर्फ इन्ही बैंक के खाते में धनराशि जमा की जा सकती है या ऑनलाइन स्थानांतरित किया जा सकते है। इस प्रक्रिया के लिए ट्रस्ट कार्यालय से दानदाता पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए ट्रस्ट द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 8009522111 पर काल जरूर करना जरूरी है।
ट्रस्ट कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने जानकारी दी है कि ट्रस्ट के कार्यालय सुबह नौ बजे से सात बजे तक ही खुला रहता है। वहीं बताया कि दिए गए नंबर पर काल करने के बाद दानदाता को वाट्सएप के माध्यम से बैंक की डिटेल भेज दी जाएगी। इसके अलावा अयोध्या आने वाले श्रद्धालु ट्रस्ट कार्यालय पहुंच कर दान कर सकते हैं। जहां से उनको तत्काल रशीद प्राप्त होगी। राम मंदिर निर्माण के लिए प्रशिक्षण के बाद देश के अलग अलग-अलग क्षेत्रों में राम मंदिर ट्रस्ट के नाम से पैसा वसूली के मामले सामने आये थे, जिसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या कोतवाली में मुकदमा भी कराया था। अब ट्रस्ट ने इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए कॉल सेंटर बनाए जाने के साथ हेल्पलाइन नंबर व बैंक डिटेल उपलब्ध कराए हैं।