बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपनी एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का अलग अंदाज में प्रचार कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय के अलावा कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडीज और अरशद वारसी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
अक्षय ने एक ट्रक को डिजाइन करवाया है, जिसे ‘बच्चन पांडे की सवारी’ नाम देकर रवाना किया गया है। यह ट्रक की सवारी मुंबई से दिल्ली तक विभिन्न शहरों में घूमेगी। फिल्म में अक्षय का किरदार ट्रक चलाते हुए नजर आता है। यही फिल्म का मुख्य आकर्षण है। फिल्म निर्माताओं ने ट्रक पर सड़क यात्रा की योजना बनाई है। ट्रक यात्रा जुहू (मुंबई) में सन-एन-सैंड होटल से शुरू होकर विभिन्न शहरों से गुजरते हुए गुरूग्राम पहुंचेगी।
जयपुर में यह ट्रक यात्रा टोंक रोड से जौहरी बाजार होते हुए गौरव टॉवर तक निकलेगी। इससे पहले सूरत, अहमदाबाद, उदयपुर, इंदौर, अजमेर जाएगी। इसका अंतिम पड़ाव गुरुग्राम होगा। इस ट्रक पर छपे हुए नंबर पर फ़ोन कर के अक्षय से बात करने का मौका मिलेगा। फिल्म ‘बच्चन पांडे’ 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
