पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सोनिया गांधी ने रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्लूसी) की बैठक बुलाई है। यह बैठक दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय शाम 4 बजे होगी। पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली हार के बाद यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। बैठक में पार्टी राज्यों में मिली हार पर मंथन करेगी औऱ पार्टी आगे की राजनीति भी तैयार करेगी। सीडब्लूसी की बैठक से पहले सोनिया गांधी ने कल सुबह 10.30 बजे बैठक बुलाई है।
करारी चुनावी हार के बाद कांग्रेस में उठ रहे असंतोष के सुरों के बीच सीडब्लूसी की बैठक हो रही है। चुनाव नतीजों के तुरंत बाद कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि सोनिया गांधी बहुत जल्द कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाएंगी, जिसमें पांचों राज्यों में हुई पार्टी की हार पर व्यापक मंथन किया जाएगा। सीडब्लूसी की आखिरी बैठक अक्टूबर 2021 में हुई थी।
