
यूपी, पंजाब सहित 5 राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीडब्लूसीकी बैठक के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस की कमान गांधी परिवार को छोड़ देनी चाहिए, ताकि दूसरों को मौका मिले। सिब्बल ने पार्टी के भीतर राहुल की दखलंदाजी को लेकर भी सवाल उठाया।
सिब्बल के बयान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया है। गहलोत ने कहा कि सिब्बल को कांग्रेस का कल्चर नहीं पता है। वे पार्टी की एबीसीडीनहीं जानते हैं। सिब्बल अच्छे वकील रहे हैं, सोनिया जी और राहुल जी ने उन्हें बहुत मौके दिए हैं।
इधर, पार्टी में मचे घमासान के बीच सिब्बल ने बुधवार को अपने आवास पर जी-23 नेताओं को डिनर पर बुलाया है। माना जा रहा है कि बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है।इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सिब्बल ने कहा था कि राहुल गांधी डीफेक्टो प्रेसिडेंट रहे हैं। पंजाब में सीएम बनाने में उन्होंने फैसला किया था। आप बताइए किस हैसियत से उन्होंने यह निर्णय लिया था? सिब्बल ने कहा कि हमारी मांग है कि घर की कांग्रेस के बजाय सबकी कांग्रेस हो। मैं इसके लिए आखिरी सांसें तक लड़ूंगा।
इस संबंध में सिब्बल के घर की कांग्रेस के सवाल पर राहुल गांधी ने कोई जवाब नहीं दिया। संसद जाने के दौरान राहुल से सिब्बल को लेकर सवाल पूछा गया था, लेकिन बिना जवाब दिए वे आगे बढ़ गए। मगर उनके करीबी कांग्रेस नेता मणिक्कम टैगोर ने सिब्बल पर हमला किया है। टैगोर ने कहा कि सिब्बल संघ की भाषा बोल रहे हैं।