
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के15वें सीजन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर खिलाड़ियों और टीमों को कोई रियायत देने के मूड में नहीं है। नियम तोड़ने वालों पर एक करोड़ का जुर्माना लगाया जाएगा है। एक मैच के लिए बैन और टीम के अंक तक काटे जा सकते हैं।
पिछले सीजन में खिलाड़ियों और स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। बचे हुए आईपीएल मैच यूएईमें आयोजित किए गए थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसारइस सीजन में अगर कोई खिलाड़ी या उनके परिवार का सदस्य और टीम के मालिक या उनसे जुड़े लोग बायो बबल का उल्लंघन करते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खिलाड़ी बायो-बबल तोड़ता है तो उसे 7 दिन और क्वारैंटाइन पर रहना पड़ेगा। दूसरी बार गलती करने पर एक मैच का बैन लगाया जा सकता है। तीसरी गलती पर खिलाड़ी को पूरे सीजन से बाहर किया जा सकता है और टीम को कोई रिप्लेसमेंट भी नहीं मिलेगा।
खिलाड़ी के परिवार या मैच अधिकारी कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी करते हैं, तो उन्हें 7 दिन का क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा। दूसरी बार गलती करने पर उन्हें बायो बबल से निकाल दिया जाएगा और साथ ही उनसे जुड़े खिलाड़ी को 7 दिन क्वारैंटाइन भी रहना पड़ेगा।अगर बायो-बबल ब्रेक करने में टीम की गलती रहती है, तो उस पर एक करोड़ रुपया का जुर्माना लगाया जा सकता है। दूसरी बार टीम का एक अंक और तीसरी गलती पर 3 अंक काटे जाएंगे।
बीसीसीआईने कोविड टेस्ट के लिए भी अलग से नियम बनाए हैं। कोई सदस्य अगर कोविड टेस्ट कराने से चूक जाता है तो पहली बार उसे चेतावनी दी जाएगी। दूसरी बार 75 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा और स्टेडियम या ट्रेनिंग ग्राउंड में जाने पर पाबंदी लगाई जाएगी।