
पाली में पंच-पटेलों ने लड़की को पढ़ाई जारी रखने पर परिवार को समाज से बाहर निकाल दिया। परिवार पर 3 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। वे लड़की के पिता से बोले-तुम्हारी बेटी की शादी हम जहां बोलेंगे, वहां कर देना। यह मामला रोहट का है।
रोहट थाने में 15 मार्च को दानासनी गांव निवासी मोहनलाल बंजारा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि पंच-पटेलों ने उसके परिवार को 4 साल पहले समाज से बहिष्कृत कर दिया। 3 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया। पंच उसके घर आए और कहा- तुम्हारी बेटी की सगाई-शादी हम कहते हैं, वहां कर दो। वह पढ़-लिखकर कुछ बनाना चाहती थी। इसलिए मोहनलाल ने सगाई-शादी करने से इनकार कर दिया। मोहनलाल ने बोला- बेटी आगे पढ़ना चाहती है। आरोप है कि इससे पंच-पटेल नाराज हो गए और समाज से बाहर निकाल दिया।
रिपोर्ट में बताया कि 11 दिसंबर 2021 को समाज के पंच-पटेल उनके घर दानासनी गांव आए। बोले- अगले साल 12 दिसम्बर को नया गांव जगदंबा कॉलोनी के रामदेव मंदिर में समाज की मीटिंग है, वहां आना है। पंचों ने दो गाड़ियों का किराया-पेट्रोल के रुपए व खाने-पानी का खर्चा देने की बात कहते हुए जबर्दस्ती 42 हजार रुपए ले लिए। 12 दिसम्बर को मोहनलाल बंजारा मीटिंग में पाली गया। जहां पंचों ने तीन लाख का जुर्माना लगाया। रिपोर्ट में बताया कि पंचों के कारण उनके घर का माहौल बिगड़ गया। बेटी तनाव में रहने लगी। इसका नतीजा यह रहा कि 10वीं कक्षा में फेल हो गई। उसका इकलौता भाई बीमार हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई।रिपोर्ट में समाज के पंच पाली के नया गांव निवासी मोहनलाल, रूपावास गांव निवासी भंवरलाल, रूपावास गांव निवासी मंगलाराम, सुभाष नगर निवासी औंकारराम, सुभाष नगर बी निवासी पुखाराम, जवड़िया निवासी खींमाराम व उदाराम बंजारा के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।