पोलैंड की करोलिना बिलावस्का के सर पर मिस वर्ल्ड 2021 का ताज सजा है। मिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता को प्यूर्तो रिको में आयोजित किया गया था। प्यूर्तो रिको के कोका-कोला म्यूजिक हॉल में करोलिना बिलावस्का विश्व सुंदरी चुनी गई। जमैका की टोनी एन. सिंह ने करोलिना को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया। दरअसल ये प्रतियोगिता पिछले वर्ष ही आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे आयोजित नहीं किया जा सका।
अमरीका की श्रीसैनी इस प्रतियोगिता की फर्स्ट रनर अप रहीं। वहीं, कोटे डी’आइवर की ओलिविया सेकंड रनरअप रहीं। श्रीसैनी भारतीय मूल की अमरीकी नागरिक हैं।
मिस वर्ल्ड 2021 कॉम्पटीशन में भारत को रिप्रजेंट मनसा वाराणसी ने किया। वह खिताब अपने नाम करने से चूक गईं। मनसा वाराणसी टॉप 13 कंटेस्टेंट्स में शामिल थीं, लेकिन टॉप 6 में उनका चयन नहीं हुआ। इसके साथ ही भारत की एक और सुंदरी का मिस वर्ल्ड बनने का सपना भी टूट गया।

