तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के एक थिएटर में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीनिग के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने से बवाल मच गया। मामला नटराज थिएटर का है, जहां कुछ लोगों ने फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान भारत विरोधी नारे लगाए तो उन्हें जमकर पीटा गया।
जानकारी के अनुसार थिएटर में जब फिल्म चल रही थी, तो दो लोगों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया। इससे हरकत से आक्रोशित अन्य दर्शकों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि दोनों लोग स्पष्ट रूप से नशे में थे और उन्होंने कथित तौर पर ये नारे लगाए थे। पुलिस जब थिएटर पहुंची, तब तक स्थिति सामान्य हो चुकी थी और जिन लोगों को तथाकथित भारत विरोधी नारे लगाने के आरोप में पीटा गया था, वे लोग वहां से भाग चुके थे।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये दोनों व्यक्तियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनकी कोई सुराग नहीं मिल रहा है। आदिलाबाद के एसपी उदय कुमार रेड्डी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक किसी की ओर से औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। प्राथमिक तौर पर ऐसा लग रहा है कि माहौल को खराब करने की कोशिश में जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें थिएटर में कुछ लोगों द्वारा दो लोगों को पीटते हुए देखा जा सकता है।
