
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार को टीएमसीनेता की हत्या से भड़की भीड़ ने 12 घरों को जला दिया, जिसमें 10लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस के पंचायत स्तर के स्थानीय नेता और उप प्रधान भाड़ू शेख की हत्या से गुस्साई भीड़ ने 12 घरों को आग के हवाले कर दिया था। इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद अमित शाह से मुलाकात करेंगे। ये मुलाकात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार की अगुवाई में होगी। भाजपा सांसदों का दावा है कि गृह मंत्री अमित शाह ने 72 घंटे में ममता सरकार से रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।
उधर, पश्चिम बंगाल के डीजीपी मनोज मालवी ने कहा, इस हिंसा के बाद आज सुबह एक घर से 7 शव बरामद हुए हैं। 10 मौत की खबर थी, लेकिन संख्या गलत थी। इस घटना में 8 लोगों की मौत हुई है।वहीं, भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता में कहा, पूरे राज्य की हालत बहुत गंभीर है। पिछले एक हफ़्ते में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में क्रूरता से 26 लोगों की हत्या कर दी गई। राज्य के गृह मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था चरमरा गई है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना बीरभूम के रामपुरहाट की है। यहाँ सोमवार रात तृणमूल कांग्रेस के उपप्रधान की हत्या कर दी गई थी। इससे भीड़ इतनी आग बबूला हुई कि 12 घरों के दरवाजे बंद कर उन्हें आग के हवाले कर दिया। आग की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई है। दमकल अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात करीब एक दर्जन घरों में आग लगा दी गई और देर रात जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्हें आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुँचने नहीं दिया गया। दमकल अधिकारियों ने कहा कि कम से कम दस जले हुए शव देखे गए। ये शव पूरी तरह से जल चुके हैं, जिस कारण इनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार एक ही घर से सात शव मिले हैं।बरोसाल गांव के पंचायत पदाधिकारी भादू शेखपर उस समय बम से हमला किया गया, जब वह एक दुकान पर बैठे थे। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया। भादू शेखएक लोकप्रिय नेता थे, इसलिए भीड़ ने गांव में विपक्षी गिरोह के कुछ घरों पर हमला कर दिया और घरों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने शेख की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।