करीब दो माह पहले जो संभावना व्यक्त की गई थी, आज वो सच हो गई। आईपीएल के महज दो दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी छोडकर रविन्द्र जडेजा को टीम का कमान सौंप दी। जबसे आईपीएल शुरू हुआ है, तब से पहली बार यानी 14 साल बाद सीएसके का कप्तान बदला जा रहा है। चेन्नई और धोनी के फैन हैरान हैं। इसबीच, सीएसके के एक अधिकारी ने बताया कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन होगा। टीम प्रबंधन इससे कोई ऐतराज नहीं है, बस वह चाहता है कि धोनी अपने रहते ही नया कप्तान तैयार कर दें।
रविन्द्र जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं। माही की कप्तानी में चेन्नई ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है। चेन्नई टीम ने इस बार जडेजा और धोनी समेत 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। वहीं, धोनी को इस सीजन के लिए 12 करोड़ रुपए मिले हैं। उनके अलावा मोईन अली को 8 करोड़ और ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है।
धोनी ने सीएसके के लिए 213 मैचों में कप्तानी की है। टीम को 130 मैच में जीत दिलाई है। बीच में सुरेश रैना ने भी 6 मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें से टीम ने सिर्फ 2 ही मैच जीते थे। इन दोनों के अलावा टीम का कोई भी कप्तान नहीं रहा है। चेन्नई टीम मैनेजमेंट ने कप्तानी में बड़े फेरबदल का फैसला टूर्नामेंट के आगाज से ठीक दो दिन पहले ही लिया है। टूर्नामेंट का पहला मैच 26 मार्च से खेला जाएगा। ओपनिंग मैच चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा। जडेजा की कप्तानी में चेन्नई टीम इस बार अपना खिताब बचाने और 5वां टाइटल जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
पहले भी कयास लगाए गए थे कि जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद धोनी सिर्फ आईपीएल खेल रहे हैं और पिछले कुछ समय से इस टूर्नामेंट में उनकी फॉर्म बहुत खराब रही है। 2020 के सीजन में उन्होंने 14 पारियों में केवल 200 और पिछले साल आपीएल 2021 की 16 पारियों में 16.29 की बहुत ही साधारण सी औसत से 114 रन बनाए थे। धोनी को 2007 में पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था। भारत वो टूर्नामेंट जीतने में सफल रहा और वर्ल्ड क्रिकेट में लंबे-लंबे बालों वाले धोनी का कद और ऊंचा हो गया। धोनी ने पिछले आईपीएल में कप्तानी करते हुए सीएसके को चौथी बार चैम्पियन बनाया था।

One thought on “धोनी ने जडेजा को सौंपी कमान”