राजस्थान की पूर्व सीएम और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे अपनी सक्रियता के साथ-साथ केन्द्रीय नेताओं का खुद के प्रति रुख भी भांपने में लगी हैं। इसी कवायद में उन्होंने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है। वैसे तो इनको शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन अंदरखाने से निकली बातें राजे को उत्साहित करने वाली नहीं हैं। बताया तो यह जा रहा है कि पीएम मोदी से वसुंधरा राजे ने राजस्थान से जुड़े सियासी और विकास के मुद्दों पर चर्चा की है। पर बातचीत में उनको राजस्थान की बजाय केन्द्र में जिम्मेदारी देने का इशारा किया गया है।
भाजपा सूत्रो ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वसुंधरा राजे के दिल्ली में बड़े नेताओं से मुलाकात और सक्रिय होने के पीछे उन्हें केन्द्र में नई जिम्मेदारी देने की तैयारी है। वसुंधरा राजे की ओर से इन मुलाकातों पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है। राजे बुधवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुई। उन्होंने देहरादून में भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी।
संसद के सेंट्रल हॉल में वसुंधरा राजे ने पंजाब सीएम भगवंत मान, पूर्व वित्त मंत्री जयंत सिन्हा सहित कई नेताओं के साथ भी विभिन्न विषयों पर चर्चा की है। राजस्थान के कई सांसदों से भी राजे ने प्रदेश से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की है। संसद भवन परिसर पहुंचने पर राजे के साथ जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, सांसद दुष्यंत सिंह और करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया थे।
