सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। पेट्रोल के दाम में 55 पैसे और डीजल के दाम में 57 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। जयपुर में अब एक लीटर पेट्रोल 111.11 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल 94.54 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। तेल कंपनियों ने 6 दिनों में 5 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर आम आदमी को महंगाई का जोरदार झटका दिया है।
कंपनियों ने छह दिन में पेट्रोल 4 रुपए 05 पैसे प्रति लीटर और डीजल 3.82 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया है। विरोध दलों का आरोप कि पांच राज्यों के चुनाव के कारण मोदी सरकार ने तेल कंपनियों को मूल्य बढ़ाने से रोक रखा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 112 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के बाद तेल कंपनियों ने डीजल के थोक खरीदारों के लिए मूल्य में 25 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
पिछले साल नवंबर से पेट्रोल के दाम स्थिर हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों के चुनाव के बाद पिछले साल सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह दिवाली से पहले तक जारी रही। इतने दिनों में ही पेट्रोल 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। हालांकि इस बीच केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने शुल्क में कुछ कटौती की थी। हालांकि बीते साल सात नवंबर से इसके दाम स्थिर हैं।
मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का दाम 100 रुपए चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 99.11 रुपए व डीजल के दाम 90.42 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 113.88 रुपए व डीजल के दाम 98.13 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 108.53 रुपए और डीजल 95 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 104.90 रुपए और डीजल के दाम 94.47 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।
