दिल्ली में चढते जा रहे पारे के बीच लोगों को एक बड़ा झटका लगने वाला है। केंद्र सरकार ने बुधवार को एनटीपीसी के दादरी के पावर स्टेशन की पूरी 728 मेगावाट बिजली 1 अप्रैल से हरियाणा को आवंटित कर दी है। ऐसे में दिल्ली में बिजली गुल होने की आशंका है।
राजधानी में बिजली की इतनी बड़ी क्षमता का अचानक नुकसान संकट का बड़ा कारण बन सकता है। राजधानी दिल्ली को सबसे अधिक बिजली एनटीपीसी दादरी-2 (728 मेगावॉट) से मिलती है। केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन की ओर से जुलाई 2015 में लिखे एक पत्र का हवाला देते हुए 1 अप्रैल से दादरी स्थित एक राष्ट्रीय थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) संयंत्र से दिल्ली को आवंटित 728 मेगावाट (मेगावाट) बिजली को पड़ोसी हरियाणा में बदलने का फैसला किया है।
इस फैसले पर मंत्री जैन की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन दिल्ली के बिजली विभाग का कहना है कि केंद्र का यह आदेश गलत है।वहीं, दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया कि केवल दादरी 1 प्लांट की 750 मेगावॉट बिजली को छोड़ने का फैसला पहले किया गया था। दादरी II पावर प्लांट से बिजली की जरूरत हमेशा बनी रहेगी।
