सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट की पत्नी के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी बीएसएफ का ही जवान है। वह घर पर खाना देने आया था और विवाहिता को अकेला पाकर दरिंदगी पर उतर आया। अफसर की पत्नी ने महिला थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार बाड़मेर में बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अपने पत्नी (27) के साथ में बटालियन क्वार्टर्स में रहते हैं। दुष्कर्म के आरोपी बीएसएफ जवान कोसर एस.के (29) का उनके घर पर आना-जाना था। गत 10 मार्च को पति सुबह ड्यूटी पर गए, तो महिला बीएसएफ बटालियन क्वार्टर में अकेली थी। तभी बीएसएफ जवान नाश्ता देने के लिए घर पर आया। विवाहिता को अकेला देख उसने घिनौनी हरकत की। फिर डराया, धमकाया भी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो बदनाम कर दूंगा। उस समय डरी होने से महिला ने अपने पति को कुछ नहीं बताया। पुलिस के अनुसार विवाहिता ने 12 मार्च को अपने पति को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद विवाहिता का मेडिकल कराया और उसके बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी दीपक भार्गव के अनुसार महिला थाने में बीएसएफ अधिकारी की पत्नी ने रेप करने का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने निष्पक्ष जांच करने के लिए रेप आरोपी जवान (आरक्षक) कोसर एस.के. को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है। पति सुबह ड़्यूटी पर चला जाता था और रात को लौटता था। आरोपी जवान का उनके घर पर काम को लेकर आना-जाना था।
