राजस्थान में रमजान के महीने में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बिजली कटौती नहीं की जाएगी। इसको लेकर विद्युत वितरण कंपनियों ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में रमजान के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाये। इस संबंध में हाल ही में मंत्री जाहिदा खान ने ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी को लिखा पत्र था। उसके बाद भाटी के निर्देश पर तीनों बिजली वितरण कंपनियों ने इसके आदेश जारी किए हैं। अब इस मामले को लेकर प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। रमजान के महीने में बिजली कटौती न करने से जुड़ा ये आदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
राजस्थान की बिजली कंपनियों में शामिल जोधपुर और जयपुर डिस्कॉम की ओर से 1 आदेश जारी किया गया है कि रमजान के महीने में बिजली की निर्बाध सप्लाई दी जाये। आदेश जारी होते ही भाजपा ने विरोध करना शुरू कर दिया। भाजपा नेताओं ने इसे कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति से जुड़ा आदेश करार दिया है। हालांकि जोधपुर विद्युत वितरण निगम के एमडी की मानें तो यह सामान्य आदेश है, जिसमें संशोधन कर दिया गया है। ऊर्जा मंत्री भाटी ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा है कि सभी त्यौहारों पर निर्बाध बिजली की आपूर्ति करना बिजली विभाग का कार्य होता है। यह आदेश उसी से जुड़ा है न कि किसी धर्म या तुष्टिकरण की राजनीति से। भाजपा बेवजह की राजनीति कर रही है।
