
कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ कुछ समय के लिए ऑफएयर होने जा रहा है। खबर है कि सोनी टीवी पर एक नया कॉमेडी शो ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’शुरू होने जा रहा है।
कपिल शो के ऑफएयर होने के कारण भी सामने आए हैं। कुछ लोगों का मानना है कि कपिल के शो में कुछ दिन पहले आई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का प्रमोशन न होने पर काफी बवाल हुआ था, जिसके चलते शो को बंद किया जा रहा है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि कपिल शर्मा अपने दूसरे प्रोजेक्ट को लेकर काफी व्यस्त हैं, जिसकी वजह से शो को कुछ समय के लिए बंद किया जा रहा। इसी बीच सोनी टीवी ने हाल ही में नए कॉमेडी शो के शुरू होने का ऐलान किया है। इसका नाम होगा ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’।इस शो का टीजर भी जारी किया गया है।कहा जा रहा है कि इस शो में एक बार फिर से नवजोत सिंह सिद्धू बतौर जज नजर आएंगे।
हालांकि शो से जुड़े किसी भी प्रोमो, पोस्टर पर इस बात का जिक्र सामने नहीं है।इससे पहले नवजोत ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में बतौर जज नजर आया करते थे। इसके बाद वो द कपिल शर्मा में बतौर जज आने लगे। साल 2019 में पुलवामा अटैक पर कमेंट करने के बाद सिद्दू कि खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुए, जिस वजह से उन्हें शो से बाहर जाना पड़ा।