
राजधानी दिल्ली और इससे सटे हरियाणा राज्य ने कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी ने चिंता बढा दी है। दिल्ली-हरियाणा में कोरोना के साप्ताहिक मामलों की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। जिस रफ्तार से केस बढ़ रहे हैं, उससे चौथी लहर का डर बढ़ने लगा है।
हालांकि टीकाकरण पर भारत के राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने देशवासियों से परेशान नहीं होने की अपील की है। डॉ. एनके अरोड़ा के अनुसार कोविड-19 का ओमिक्रॉन वेरिएंट, इस वायरस के कई अन्य नए वेरिएंट्स को बढ़ावा दे रहा है। इनमें से एक्ससीरीज के वेरिएंट्स शामिल हैं, जैसे ब्रिटेन से निकला एक्सईस्ट्रेन। लेकिन इनमें से कोई भी गंभीर संकट पैदा करने वाला नहीं है।डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा, कोरोना वायरस के नए वेरिएंट आते रहेंगे। घबराने की कोई बात नहीं है। फिलहाल जो आंकड़े मिल रहे हैं, उसके अनुसार भारत में यह बहुत तेजी से फैलता नहीं दिख रहा है।
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में उछाल जारी है और दैनिक आंकड़ा 150 के करीब पहुंच चुका है। ऐसे में दिल्ली में जहां साप्ताहिक मामलों में 26 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है, वहीं राजधानी से सटे हरियाणा में डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। यहां पर 50 फीसदी साप्ताहिक केस बढ़े हैं।दिल्ली में रविवार को जहां 141 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं एक मरीज की भी मौत हुई है। तीसरी लहर के पीक के बाद से संक्रमण में गिरावट के बाद अब दिल्ली ने पिछले सात दिनों में 751 से 943 नए मामले दर्ज किए।
हरियाणा का हाल भी चिंता बढ़ाने वाला है। यहां भी कोरोना के मामलों में बड़ी उछाल जारी है। हरियाणा में बीते सप्ताह मामलों में ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोरोना वायरस के नए संक्रमित पिछले सप्ताह के 344 से लगभग 50 फीसदी बढ़कर 514 पर पहुंच गए हैं। भारत की बात करें तो एक दिन में कोरोना के 1,054 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देशभर में अब तक कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 4,30,35,271 हो गई। 29 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,685 पर पहुंच गई है।वहीं दैनिक संक्रमण दर 0.25 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत है। देश में अब तक कुल 4,25,02,454 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।