
अजमेर के मदार स्थित धर्म विशेष के एक उपासना स्थल पर एक मुनि द्वारा किशोर के साथ दुराचार के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना से आक्रोशित समाज के लोगों ने मुनि की पिटाई की और उन्हें कपड़े पहनाकर अजमेर से रवाना कर दिया। समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर घटनाक्रम की पुष्टि की है, लेकिन मुनि के खिलाफ पुलिस में न तो पीड़ित और न ही समाज की ओर से कोई मामला दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार अजमेर से रवाना करते समय समाज के लोगों द्वारा मुनि से उनकी पिच्छिका और कमंडल छीन लिया गया। उनसे आचार्य पद भी वापस ले लिया गया है। मुनि ने गलती स्वीकार करते हुए लिखित में माफीनामा समाज के पदाधिकारियों को दिया है।
अजमेर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि बुधवार रात को मामले की जानकारी मिली और पीड़ित परिवार से पता किया, लेकिन पीड़ित परिवार ने ऐसी घटना से इनकार किया। पीड़ित परिवार या अन्य की ओर से अगर कोई रिपोर्ट मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार मदार स्थित उपासना स्थल में ये मुनि ठहरे हुए थे। पीड़ित किशोर के परिजन ने 10 अप्रैल को समिति के अध्यक्ष को लिखित शिकायत देकर घटना की जानकारी दी थी। किशोर के पिता ने बताया कि मुनि के विश्राम गृह में सेवा कार्य के लिए उसने बेटे को भेजा था। बेटे ने बताया कि मुनि ने उससे हाथ-पैर की मालिश कराई और दुराचार की कोशिश की। अध्यक्ष ने मामले में समाज की पंचायत में कार्रवाई का आश्वासन दिया था। दूसरे दिन 11 अप्रैल को कोई कार्रवाई नहीं होने पर किशोर के पिता ने समाज के पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराया और कुकर्मी मुनि के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई थी।
प्रमोद सोनी, हेमंत जैन, विजय जैन, कोसिनोक जैन, अजय धनगसिया, प्रदीप पाटनी और अन्य लोगों ने मुनि से घटना के बारे में पूछताछ की। मुनि की ओर से गलती स्वीकार करते ही आक्रोशित लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। मुनि ने गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगी। समाज के लोगों ने मुनि से आचार्य पद, पिच्छिका कमंडल वापस ले लिया और उन्हें कपड़े पहनाकर अजमेर से रवाना कर दिया। करीब डेढ़ महीने से अजमेर में विभिन्न स्थानों पर प्रवचन देने वाले मुनि रोजाना लोगों को उपदेश देते थे कि जीवन किस तरह जीना चाहिए। इधर, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजलि शर्मा और सदस्य अरविंद मीणा ने इस प्रकरण को लेकर कहा कि किसी नाबालिग के साथ यौन हिंसा हुई तो समिति इसकी जांच करेगी और जरूरत पड़ने पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा। शर्मा और मीणा ने कहा कि इस घटनाक्रम को लेकर जानकारी छिपाने की बात सामने आ रही है, जो पोक्सो के तहत आपराधिक कृत्य है।नौ साल पहले 2013 में भी बालक से कुकृत्य का मामला उजागर हो चुका था, लेकिन समाज के लोगों ने बदनामी से बचने के लिए उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की थी और समझाईश कर उन्हें कपड़े पहनाकर मुनि पद त्यागने को कहा गया था, लेकिन मुनि ने माफी मांगकर दुबारा मुनि का चेहरा धारण कर लिया था। इस बार समाज के लोगों ने कड़ा रूख अपनाया और मुनि से लिखित में आचार्य पद, पिच्छिका कमंडल का त्याग करने की घोषणा कराई और उन्हें कपड़े पहनाकर अजमेर से रवाना कर दिया।