इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन पर कोविड-19 का साया मंडराने लगा है। दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है। आइपीएल की ओर से जारी मीडिया विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है। फिलहाल फ्रेंचाइजी की मेडिकल टीम फरहार्ट पर निगरानी कर रही है।
कोरोना महामारी के चलते आईपीएल का पिछला सीजन काफी प्रभावित हुआ था। 4 मई 2021 को आईपीएल सीजन को सस्पेंड करने की घोषणा सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा के पॉजिटिव पाए जाने के बाद की गई थी। लीग के स्थगित होने के समय तक कुल 29 लीग मैचों का आयोजन हुआ था। बीसीसीआई ने बाकी बचे मुकाबलों को यूएई में आयोजित किया। कोविड-19 के कारण 2020 में भी आईपीएल का आयोजन यूएई में जैव सुरक्षित वातावरण में किया गया था।
अब आईपीएल के मौजूदा सीजन के इस घटनाक्रम ने बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय दल में कोविड -19 मामलों की पुष्टि के बाद भारत ने इंग्लैंड का दौरा बीच में ही छोड़ दिया था। अब उस दौरे का बचा हुआ पांचवां टेस्ट मैच जुलाई 2022 में होने वाला है।
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें उसे दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा।
इधर, कोरोना के नए एक्सई वैरिएंट की दस्तक के बाद से कई राज्यों में दैनिक मामले बढ रहे हैं। केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सभी अलर्ट पर हैं। चौथी लहर की आहट के बीच कोरोना बच्चों को भी चपेट में लेता दिखाई दे रहा है। अकेले दिल्ली एनसीआर में कई स्कूलों में बच्चों और टीचर्स के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। भारत में बीते 24 घंटे में नए केस तो कम हुए हैं, लेकिन एक्टिव मामलों में चिंता बढ़ा दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में संक्रमण से मौत के छह और मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,743 हो गई है। वहीं देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के कोविड-19 के 949 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,39,972 हो गई है।
