कोरोना को लेकर सरकारें अलर्ट मोड में

कोरोना वायरस एक बार फिर अपना पैर पसार रहा है।भारत में कोविड़—19 के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अधिकारियों को कोरोना के नए वेरिएंट एक्सईको लेकर निगरानी और सतर्कता के निर्देश दिए हैं।कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की लगातार समीक्षा करने को कहा है।

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों और उसको रोकने के उपायों पर चर्चा करने के लिए आगामी 20 अप्रैल को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अहम बैठक बुलाई गई है। इसमें मास्कब पर जुर्माना हटाने के लिए फैसले पर पुनर्विैचार किए जाने की भी प्रबल संभावना है।

उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे एनसीआर को अलर्ट मोड में रखने के आदेश दिए हैं। टीम 9 की मीटिंग में सीएम योगी ने गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में कोविड पॉजिटिव मरीजों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग के आदेश भी दिए हैं। दिल्ली और एनसीआर के स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों के संक्रमित मिलने से चिंता बढ़ी है। इन जगहों पर स्कूलों को बंद कर छात्रों को छुट्टी पर भेज दिया गया है। बच्चों में संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते अभिभावक चिंता में आ गए हैं।

महाराष्ट्रल में कोरोना केस की संख्या  69 रही, जबकि बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत हो गई। बीते तीन दिनों से यहां 100 से अधिक केस सामने आ रहे थे, जिसमें क्रमशः 12, 13 और 14 अप्रैल को 113, 124 और 103 ताजा संक्रमण शामिल हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 186.38 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं। देशभर में बीते रोज लोगों को वैक्सीन की 6,89,724 डोज दी गईं। अब तक 18+ लोगों को वैक्सीन की 91,36,95,777 फर्स्ट डोज और 80,28,03,437 सेकेंड डोज दी जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसारअब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। कुछ लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है, लेकिन ज्यादातर मरीज अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसारअभी संक्रमण की दैनिक दर 0.26 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.25 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,07,834 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। इसके अलावा मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 175 की बढ़ोतरी दर्ज की गई।भारत में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के नए मामले एक हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 975 नए मामले सामने आए हैं। अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,40,947 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में संक्रमण से मौत के छह और मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,747 हो गई है।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.