
हवाई जहाज से सफर करना महंगा हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में जारी तेजी के बीच विमानों में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल होने वाले एटीएफकी कीमतें भी शनिवार को 0.2 फीसदी बढ़ा दी गईं। यह एटीएफ की कीमतों में इस साल की लगातार आठवीं बढ़ोतरी है।
सार्वजनिक तेल कंपनियों की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एटीएफ के दाम में 277.5 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 0.2 फीसदी की वृद्धि की गई है। इस मूल्य वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में एटीएफ के भाव 1,13,202.33 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं। इस तरह एटीएफ की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।
इस बीच पेट्रोल एवं डीजल के दाम लगातार दसवें दिन स्थिर रहे। करीब दो हफ्ते में पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में 10-10 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। विमान ईंधन की कीमतों में हरेक महीने की पहली और 16वीं तारीख को संशोधन किया जाता है, जबकि तेल कंपनियों को पेट्रोल और डीजल की कीमत में दैनिक आधार पर बदलाव करने की छूट है।