देशभर में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में लगातार कोविड -19 के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि रविवार को देशभर में पिछले 24 घंटो में 1,150 नए मामले आए हैं। शनिवार को भारत में 949 नए कोरोनो वायरस संक्रमण के मामले आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड -19 मामलों की कुल संख्या 4,30,39,972 हो गई है। वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 11,191 हो गए हैं। छह नए लोगों की इससे मौत भी हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,743 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ो के अनुसार अब तक 186.51 करोड़ टीके लग चुके हैं। वहीं कोरोना की रिकवरी दर वर्तमान में 98.76 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में 954 मरीज ठीक हुए हैं। अभी रोजाना पॉजिविटी दर 0.31 फीसदी व साप्ताहिक पॉजिविटी दर 0.27 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में 3,65,118 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं। दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 461 नए मामले सामने आए हैं। वहीं शनिवार को जारी आकड़ो के अनुसार कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही 269 लोग ठीक हुए हैं।
