आईपीएल- 2022 सीजन में एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। दिल्ली टीम के फिजियो पैट्रिक फराहर्ट के कोविड पॉजिटिव आने के बाद मिचेल मार्श का भी रैपिड टेस्ट कराया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव सामने आई। इसके बाद उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, बीसीसीआई की मेडिकल टीम एक बार फिर से मार्श का आरटी-पीसीआर टेस्ट करेगी।
कोरोना के कारण दिल्ली की टीम को पुणे में जाने से भी रोक दिया गया है। टीम को मुंबई में ही क्वारैंटाइन कर दिया गया है। दिल्ली को अगला मुकाबला 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ पुणे में खेलना है। एक न्यूज एजेंसी के अनुसार ये मैच तय शेड्यूल के साथ ही खेला जाएगा।
अभी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अपने कमरों में हैं और 2 दिन तक डोर टू डोर कोविड टेस्ट किया जाएगा। पॉइंट टेबल में इस समय 8वें नंबर पर मौजूद है दिल्ली कैपिटल्स। टीम को आज पुणे के लिए रवाना होना था, लेकिन कोरोना के अटैक के बाद उन्हें होटल में ही रोक दिया गया। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार जिसकी भी रिपोर्ट कल नेगेटिव आएगी, वो ही पुणे जाएंगे।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ मैच के दौरान बीसीसीआई ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को आरसीबी से हाथ मिलाने से मना किया था। पिछले साल भी कोरोना ने आईपीएल को काफी प्रभावित किया था। कोरोना के कारण ही आईपीएल 2021 का आयोजन 2 चरणों में हुआ था।
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 के खेले गए मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने कथित तौर पर ऋषभ पंत की दिल्ली को आरसीबी के किसी भी खिलाड़ी से हाथ न मिलाने के लिए कहा था। ये अनुरोध बचाव को ध्यान में रखते हुए किया गया था।
