इंडियाज गॉट टैलेंट की ट्रॉफी जीतने वाले जयपुर के दिव्यांश और भरतपुर के मनुराज की जोड़ी इत्तेफाक से बनी थी। शो से पहले दोनों एक दूसरे को जानते तक नहीं थे। शो के दौरान ही इनकी जोड़ी बनी और कल रात फिनाले में इन्हें विजेता घोषित कर दिया गया। जाने-माने फिल्म निर्माता-निदेशक रोहित शेट्टी इनके इतने फैन हुए कि अपनी फिल्म में रोल ऑफर कर दिया।
मनुराज और दिव्यांश इंडियाज गॉट टैलेंट में अपने-अपने पार्टनर्स के साथ आए थे। मगर दोनों के ही पार्टनर के ऐन वक्त पर पीछे हट गए। इसलिए दोनों अकेले पड़ गए। तभी वे एक दूसरे से मिले औऱ जोड़ी बना ली। अब ये जोड़ी शो की विजेता बन गई है।
दिव्यांश के पिता विनोद बताते हैं कि बेटे ने बीट बॉक्सिंग में करियर बनाने के बारे में कभी नहीं सोचा था। वह बस अपने मुंह से अलग-अलग आवाज निकालता था। 8वीं क्लास में उसे दोस्तों ने बताया कि वह जो आवाज निकालता है, उसे बीट बॉक्सिंग कहते हैं। फिर उसने बीट बॉक्सिंग पर जानकारी जुटाई और इसे अपना प्रोफेशन बना लिया।
दिव्यांश बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छा था। हमेशा से ही 98 फीसदी मार्क्स लाया करता था। एमबीए करने का प्लान था। इसलिए वह स्कूल के बाद दिल्ली में बीकॉम ऑनर्स करने चला गया। पढ़ाई के अलावा दिव्यांश वॉलीबॉल में नेशनल भी खेल चुका है, लेकिन बीट बॉक्सिंग से उनका रिश्ता ऐसा जुड़ा कि देखते ही देखते काफी लोकप्रिय हो गया।
दिव्यांश अभी तक करीब 100 से भी ज्यादा कनसर्ट कर चुके है। सुनिधी चौहान और शान जैसे बड़े सिंगर्स के साथ भी वह काम कर चुके है। दिव्यांश फोक बीट बॉक्सिंग करते हैं, जो अपने आप में बहुत अलग और क्रिएटिव मानी जाती है।
शो में मनुराज और दिव्यांश दोनों के टैलेंट को रोहित शेट्टी ने परखा औऱ उन्हें अपनी आने वाली फिल्म ‘सर्कस’ के लिए सिलेक्ट कर लिया। अब दिव्यांश और मनुराज की जोड़ी सर्कस फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर के लिए काम करेगी। इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर ऐसा ऑफर मिलना दोनों के लिए किसी जैकपॉट से कम नहीं है।
