
अक्षर पटेल ने बुधवार को पंजाब किंगस के खिलाफ मैच में जितेश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन जैसे बड़े खिलाड़ियों के विकेट चटकाए थे, लेकिन कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस फैसले से फैंस नाराज हैं।
दिल्ली के तीन स्पिनरों ललित यादव, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने ने पंजाब के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए आपस में छह विकेट साझा किए थे। कुलदीप ने अपने चार ओवरों में 24 विकेट रन देकर नाथन एलिस और कैगिसो रबाडा जैसे पुछल्ले बल्लेबाजों को चलता किया। वहीं, अक्षर पटेल ने मात्र 10 रन देकर और ललित यादव ने 11 रन देकर दो-दो विकेट लिए। अक्षर पटेल ने जितेश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन जैसे बड़े खिलाड़ियों के विकेट चटकाए थे और उनका इकोनॉमी रेट महज 2.5 का रही। ऐस में फैन्स को उम्मीद थी कि अक्षर पटेल ही प्लेयर ऑफ द मैच रहेंगे, लेकिन मुकाबले के बाद कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया,जो काफी चौंकाने वाला रहा।कुलदीप को यह अवॉर्ड देने से फैन्स ने ट्विटर के जरिए अपनी भड़ास निकाली। हालांकि, कुलदीप यादव का भी मानना था कि अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलना चाहिए था। कुलदीप ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, मैं इस अवॉर्ड को अक्षर के साथ साझा करना चाहता हूं। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और बीच के ओवरों में महत्वपूर्ण विकेट लिए। मुझे लगता है कि वह पुरस्कार के हकदार थे, इसलिए मैं इसे उनके साथ साझा करना चाहता हूं।