
राजस्थान के सीकर शहर में गुरुवार देर रात एक युवक ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जब घर में रहने वाला एक बच्चा अंदर गया तो उसने शव लटका हुआ देखा। इसके बाद उसने यह बात अपनी मां को बताई। मां ने इसकी सूचना पड़ोसियों और पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की 13 दिन पहले ही शादी हुई थी।
मृतक के पड़ोसी पूर्व पार्षद रविकांत तिवारी के अनुसार रात करीब 10:00 बजे पड़ोसी महिला ने सूचना दी कि उसके जेठ के लड़के शुभम सोडाणी (32) ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। ऐसे में पुलिस को सूचना दी गई। तिवारी ने बताया कि युवक के घर के पास ही एक रेस्टोरेंट पर काम करता था।
पड़ोसी रविकांत तिवारी ने बताया कि युवक का परिवार बजाज रोड पर नए घर में रहता है। पुराने घर पर केवल युवक और उसकी चाची और चाची का लड़का रहता था। जिस दौरान यह घटना हुई उस समय महिला और बच्चा दोनों ही घर से बाहर थे।
पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर शव के आसपास तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस को एक टिफिन और प्लास्टिक की थैली में दही पड़ा मिला।
मृतक शुभम के पिता प्रमोद सोढानी ने बताया कि बेटा हलवाई का काम करता था। 9 अप्रैल को उसकी शादी हुई थी। दलाल ऊषा शर्मा और अशोक सैनी को 2 लाख रुपए देकर हिसार की रहने वाली युवती से शादी कराई थी। 10 अप्रैल की सुबह ही युवती वापस चली गई। ऐसे में जब हमने दलालों को इस बारे में बताया तो उन्होंने फोन उठाना भी बंद कर दिया।