
राजस्थान की राजधानी जयपुर की मुहाना मंडी समेत पूरे देश में नींबू के दामों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। जो नींबू पिछले महीने तक 250-300 रुपए तक मिल रहा था और जिसके दाम पिछले सप्ताह तक 150 रुपए प्रति किलो थोक भाव में बने हुए थे, वही दाम अब राजस्थान की सबसे बड़ी थोक मंडी मुहाना में 60 से 80 रुपए किलो तक आ गए हैं। पिछले 2 से 3 दिन में ही ये भारी गिरावट हुई हैं। जयपुर के फल व सब्ज़ी थोक विक्रेताओं ने बताया कि मुहाना मंडी में अब नींबू आवक बढ़ गई है। जिस नींबू की आवक एक समय 40 से 50 टन रोजाना रह गई थी, उसी नींबू की आवक अब 150 से 160 टन प्रति दिन तक हो रही है।महाराष्ट्र के अकोला, श्री कोंडा के साथ अब गुजरात व मद्रास से नींबू आना शुरू हो गया है। इससे अब नींबू के दामों में गिरावट शुरू हो जायेगी और ईद के बाद से ही नींबू दाम पूरी तरह से सामान्य हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुहाना मंडी की तरह पूरे देश में नींबू की आवक बढ़ते दिख रही है। आगामी 15 से 20 दिन बाद मध्यप्रदेश के रतलाम से भी नींबू की आवक शुरू हो जाएगी, इससे दामों में और कमी आएगी।