
‘नचांगे सारी रात’, ‘गल्लां गोरियां’ और ‘दारू विच प्यार’ जैसे हिट गाने गाने वाले पॉप सिंगर तरसेम सिंह सैनी, जिन्हें लोग ताज के नाम से जानते हैं,अब इस दुनिया में नहीं रहे। 54 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि लीवर फेलियर की वजह से उनका निधन हो गया। 90 और 2000 के दशक में पॉप म्यूजिक के लिए उन्हें जाना जाता है। उनके निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है। तरसेम सिंह सैनी का निधन शुक्रवारको लंदन में हुआ। बताया जा रहा है कि वो पिछले काफी समय से हर्निया की बीमारी से जूझ रहे थे। पिछले 2 सालों से वह काफी बीमार थे और कोमा में थे। पिछले महीने मार्च में ही वह कोमा से बाहर आए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार ताज की हर्निया की सर्जरी होनी थी, हालांकि कोविड आने के कारण उनकी सर्जरी में देरी हुई। 90 के दशक में आए बैंड स्टीरियो नेशन के वे लीड सिंगर थे। उन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। उन्होंने ‘कोई मिल गया’, ‘तुम बिन’, और ‘बाटला हाउस’ के गाने गाए हैं। बाटला हाउस में उन्होंने पॉपुलर सिंगर ध्वनि भानुशाली के साथ कोलाबोरेट किया था।