
ब्रिटेन के प्रधनमंत्री बोरिस जॉनसन (बोजो) पर उन्हीं के देश की संसद में विपक्षी सांसदों ने तीखे हमले किए हैं। इन दिनों बुलडोजर के चर्चे ब्रिटेन में खूब हो रहे हैं।इसी मुद्दे को लेकर विपक्षी दल प्रधानमंत्री जॉनसन को घेरते हुए उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। विपक्षी सांसदों का आरोप है कि बोरिस भारत दौरे के दौरान पीएम मोदी से मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार को लेकर सवाल करने से डर गए। वहीं उन पर ब्रिटिश बुलडोजर कंपनी जेसीबी पर चढ़कर तस्वीर खिंचवाने पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
खबरों के अनुसार जेसीबी ब्रिटेन के जे.सी. बैमफोर्ड एक्सकेवेटर की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है, लेकिन विरोध की वजह यह नहीं है। भारतीय मूल की नाडिया व्हिटोम सहित लेबर पार्टी के कई सांसदों ने जॉनसन के दौरे पर सवाल इसलिए उठाया है, क्योंकि इस कंपनी के कुछ उपकरणों का इस्तेमाल जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण हटाने के दौरान हुआ था, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इस कार्ऱवाई को गलत बताया था।