ईद पर सुलगा जोधपुर, 10 इलाकों में कर्फ्यू

राजस्थान के जोधपुर शहर में ईद की पूर्व संध्या पर दो समुदायों के बीच झड़प के बाद आज सुबह  शहर में फिर बवाल हो गया। रात में पुलिस-प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद उपद्रवियों को मौके से खदेड़कर विवाद शांत कराया था। रातभर शांति बनी रही, लेकिन सुबह फिर हिंसा भड़क उठी।लोगों ने सूरसागर इलाके में विधायक के घर के बाहर आगजनी की। प्रशासन ने जोधपुर के 10 इलाकों में बुधवार तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आपात मीटिंग बुलानी पड़ी है। उधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है।

जोधपुर के कई इलाकों में तलवारबाजी, पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं। आज पत्थरबाजी में एक और पुलिसकर्मी घायल हो गया, जबकि कल रात को 4 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिंसा के विरोध में लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। शहर के उदयमंदिर, नागोरी गेट, सदर कोतवाली, सदर बाजार, सुरसागर, सरदारपुरा, खांडाफलसा, प्रतापनगर, देवनगर, प्रतापनगर सदर इलाको में कर्फ्यू मंगलवार दोपहर 1 बजे से 4 मई की मध्यरात्रि 12 बजे तक लगाया गया है।

मंगलवार सुबह उपद्रवियों ने 20 से ज्यादा गाड़ियों के कांच तोड़ दिए और कई एटीएममें तोड़फोड़ की। जोधपुर के पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने बताया कि इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। देर रात से ही जालोरी गेट और ईदगाह इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

सीएमअशोक गहलोत ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि जोधपुर में कल देर रात से जो तनाव पैदा हुआ है वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे राजस्थान की, मारवाड़ की परम्परा रही है कि सभी समाज के, सभी धर्मों के लोग हमेशा, हर त्यौहारों पर प्रेम भाईचारे से रहते आए हैं।मैं अपील करना चाहूंगा कि लोग शांति बनाए रखें और तनाव समाप्त करें। अपने जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे उन्हें शुभकामना के संदेश भेज दें। कृपया मुख्यमंत्री निवास पर शुभकामना प्रेषित करने के लिए न पहुंचें। आज (3 मई) मुख्यमंत्री गहलोत का 72वां जन्मदिन भी है। 

इससे पहले, सोमवार रात को झंडे और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी हुई थी। मंगलवार सुबह एक समुदाय के लोग जालोरी गेट इलाके में जुटकर फिर से उपद्रव करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। इससे एक समुदाय की ओर से पुलिस पर पथराव किया गया, जिसमें 4 पुलिसकर्मी घायल हुए। जोधपुर के उपद्रव को लेकर राज्य की विपक्षी पार्टी भाजपा ने कांग्रेस सरकार को घेरा है।वहीं, केंद्र सरकार में मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के कारण देश को बांटने का काम रही है. जिस तरह से राजस्थान में धार्मिक हिंसा हो रही है और कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है, उस पर भाजपा प्रदेश भर प्रदर्शन करेगी। अशोक गहलोत प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं, इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.