जयपुर में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। तीसरी लहर के बाद आज कोरोना के सबसे ज्यादा 74 केस आए है। पिछले 10 दिन में तीसरा बार ऐसा हुआ है, जब कोरोना के एक दिन में 50 या उससे ज्यादा केस मिले है। कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही एक्टिव केस की संख्या करीब 400 के नजदीक पहुंच गई। हालांकि हॉस्पिटल में भर्ती केवल 19 ही है।
जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि जयपुर में भी केस बढ़ने लगे हैं। इसे देखते हुए टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी बढ़ा दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को जयपुर में सबसे ज्यादा 17 मानसरोवर एरिया में मिले है। इसके अलावा प्रताप नगर, सोडाला, जोबनेर 5-5, मालवीय नगर में 7, शास्त्री नगर, वैशाली नगर, जगतपुरा में 3-3, आदर्श नगर में 4, जेएलएन मार्ग, सीतापुरा में 2-2 और भांकरोटा, सिविल लाइन्स, पुरानी बस्ती, झोटवाड़ा, सिविल लाइन्स, सी-स्कीम समेत दूसरी जगहों पर एक-एक केस मिला है। 3 ऐसे मरीज भी है, जिनका पता ट्रेस नहीं हो पा रहा है।
सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना के जितने भी केस आ रहे है, उनमें ज्यादातर कम लक्षण वाले मरीज है। वर्तमान में पूरे जिले में हॉस्पिटल में 19 मरीज भर्ती है। इसमें अधिकांश मरीज वे है जो किसी न किसी दूसरी बीमारी के इलाज के लिए भर्ती हुए और उनकी जांच में वे पॉजिटिव निकले हैं।
