सोमवार को शुरुआती करोबार में रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले 77.17 पर खुला, इसके बाद 77.42 तक जाने के बाद गिरने लगा। गिरावट 52 पैसे की दर्ज की गई।
यह गिरावट विदेशी कोषों की बिकवाली जारी रहने और विदेशी बाजारों में अमरीकी मुद्रा डॉलर की मजबूती के चलते हो सकती है। अमरीकी डॉलर के मुकाबले रुपए में 52 पैसे की गिरावट के साथ अब तक के सबसे निचले स्तर 77.42 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले 77.17 पर खुला व 77.42 तक जाने के बाद गिरावट दर्ज करते हुए 77.42 पर आ गया।
पिछले करोबार के दिन रूपया 76.90 रूपए पर बंद हुआ था। गिरावट के बाद रुपया 77.42 पर पहुंच गया है, जो पिछले करोबार के दिन के मुकाबले 52 पैसे की गिरावट है। इसके बाद विपक्ष मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है। विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उस समय का विडियो शेयर करते हुए निशाना साध रहा है, जिसमें उन्होंने यूपीए की सरकार में रुपए में गिरावट आने पर सरकार को घेरा था।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, भारत के इतिहास में आज रूपया आईसीयू में है, रूपया मार्गदर्शक मंडल की उम्र कब की पार कर चुका, एनपीए 75 साल में सबसे ज़्यादा है, सर्वाधिक बेरोज़गारी है, महंगाई की मार ने कमर तोड़ दी है, सर्वाधिक महँगा पेट्रोल और डीज़ल है, मोदी है तो मुमकिन है।
