जयपुर में गोविंद देव मंदिर के महंत की बहू निवेदिता (30) की लाश मंगलवार को फंदे से लटकी मिली। परिवार दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंचा तो घटना का पता चला। परिवार वाले गणगौरी हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली। मामला माणक चौक थाना क्षेत्र का है।
माणक चौक थाना सीआई सुरेंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह गोविंद देव मंदिर के महंत, खवास जी के रास्ते निवासी अंजन कुमार गोस्वामी और उनके बेटे मानस गोस्वामी पूजा करने मंदिर गए हुए थे। सुबह करीब 6 बजे महंत के घर सफाई करने वाली महिला पहुंची। निवेदिता का कमरा अंदर से बंद था। सफाई वाली महिला ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। महिला को शक हुआ। उसने बाहर से एक सफाई कर्मी को बुलाया। उसने खिड़की से झांककर देखा तो निवेदिता फंदे से लटकी थी।
निवेदिता को फंदे से लटका देख दोनों सकते में आ गए। उन्होंने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। पड़ोसी दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे। निवेदिता के शव को अस्पताल पहुंचाया गया। महंत और उनके बेटे को सूचना दी गई। वे भी अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। निवेदिता और मानस की शादी वर्ष 2007 में हुई थी। पुलिस ने फांसी वाले कमरे को सील कर दिया है। एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। बताया जा रहा है कि घर में तीन ही सदस्य रहते थे।
