राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ दर्ज रेप केस में गिरफ्तार करने आई दिल्ली पुलिस ने अब उसको पूछताछ के लिये तलब किया है। रविवार सुबह जयपुर पहुंची दिल्ली पुलिस ने रोहित की तलाश में दो जगह दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। इस पर दिल्ली पुलिस ने दोपहर में महेश जोशी के निजी आवास पर रोहित को पूछताछ के लिये दिल्ली हाजिर होने नोटिस चस्पा कर दिया। नोटिस में कहा गया है कि वह जांच के लिये 18 मई को दोपहर 1 बजे दिल्ली के सदर बाजार थाने में उपस्थित हो।
दिल्ली पुलिस की महिला जांच अधिकारी के ओर से जारी किये गये इस नोटिस में रोहित को पूछताछ वास्ते दिल्ली सदर थाने में उपस्थित होने के लिये निर्देशित किया गया है। पूछताछ के लिये हाजिर होने का यह नोटिस मंत्री महेश जोशी के निजी आवास के मुख्य गेट पर चस्पा किया गया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस रोहित की तलाश में सुबह मंत्री महेश जोशी के सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास पर पहुंची थी। वह रोहित के पकड़ने के लिये पिता महेश जोशी के निजी मकान में भी दबिश देने के लिये गई थी. लेकिन रोहित दोनों की जगह नहीं मिला।
पुलिस टीम ने महेश जोशी के घर पर तलाशी ली। यहां नौकर और मंत्री की बहू मिली। इधर, मंत्री महेश जोशी ने कहा कि पुलिस मुझसे संपर्क करेगी, तो मैं पूछताछ में सहयोग करूंगा। मंत्री के घर की तलाशी से पहले दिल्ली पुलिस ने जयपुर पुलिस को जानकारी दी थी। इसके बाद जयपुर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित महेश जोशी के निजी आवास पर रविवार सुबह करीब 4 बजे तक सर्च ऑपरेशन चला। अब टीम जांच के लिए सवाई माधोपुर रवाना हो गई है। सवाई माधोपुर में उस मकान के कमरे की जांच होगी, जहां पहली बार रोहित ने युवती के साथ रेप कर वीडियो बनाया था।
गहलोत सरकार के जलदाय मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित के खिलाफ 24 साल की युवती ने रेप, ब्लैकमेलिंग, गर्भपात करवाने और शादी का झांसा देकर भगाने की गंभीर आपराधिक धाराओं में बीते 8 मई को दिल्ली के सदर थाना बाजार में केस दर्ज करवाया है। इस केस को लेकर प्रदेश में राजनीति गरमा हुई् है। केस में पीड़िता ने हाल ही मुख्यमंत्री कार्यालय राजस्थान और राज्यपाल को ई-मेल भेजकर खुद की और परिवार की सुरक्षा की मांग भी की है।
