
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी। कोर्ट ने मंगलवार की सुनवाई के दौरान कहा कि यदि कोई शिवलिंग है तो डीएम यह सुनिश्चित करें कि मुसलमानों के नमाज के अधिकार को प्रभावित किए बिना शिवलिंग की रक्षा की जाए।
सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि हम आदेश जारी करेंगे कि जिला मस्जिट्रेट उस जगह की सुरक्षा करें जहां शिवलिंग मिला है, लेकिन ये लोगों के नमाज अदा करने के रास्ते में नहीं आना चाहिए।हालांकि वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया।कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई निचली अदालत में चल रही है, ऐसे में जरूरी है कि जिला अदालत के फैसले का इंतजार किया जाए।