
नवजोत सिंह सिद्धू को करीब 34 साल पुराने रोडरेज मामले में बड़ा झटका लगा है। उनको सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है। रोडरेज का यह मामला 1988 का है। नवजोत सिंह सिद्धू को पहले इस मामले में राहत मिल गई थी। लेकिन रोडरेज में जिस शख्स की मौत हुई थी, उसके परिवार ने रिव्यू पिटीशन दायर की थी। अब उसपर सुनवाई करते हुए सिद्धू को एक साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है।
इस केस में सिद्धू को पहले हत्या के आरोपों से बरी कर दिया गया था, लेकिन मृतक को स्वेच्छा से चोट पहुंचाने का दोषी ठहराया गया था।उस वक्त सिंद्धू को सिर्फ एक हजार जुर्माना देने के बाद बरी कर दिया गया था। यह जुर्माना सुप्रीम कोर्ट ने ही 15 मई 2018 में लगाया था। आज उसने अपना वो फैसला बदलते हुए सालभर जेल की सजा सुनाई है।
जिस वक्त सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया, उस वक्त नवजोत सिंह सिद्धू मंहगाई के खिलाफ हाथी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे थे। फैसला आने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, हम खुद को कानून के हवाले करेंगे। कानून का पालन करेंगे। मतलब, सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई सजा के लिए वो जेल जाएंगे।