राजस्थान में भीषण गर्मी अब जानलेवा साबित हो रही है। प्रदेश में गर्मी से मौत का संभवत: पहला मामला सामने आया है। गर्मी और चिलचिलाती धूप ने मध्य प्रदेश से कोटा काम करने आए एक शख्स की जान ले ली।
पुलिस ने बताया कि भीषण गर्मी की वजह से एक शख्स की मौत हो गई। घटना कोटा के अनंतपुरा इलाके की है। पुलिस का मानना है कि युवक तेज गर्मी से बेहोश होकर गिर गया, फिर पानी नहीं मिलने की वजह से मौत हो गई।
मूल रूप से भोपाल का रहने वाला सूरज (50) परिवार के साथ मजदूरी करने के लिए कोटा आया था। शनिवार दोपहर को जब वह काम से वापस घर की तरफ जा रहा था तो तेज धूप और गर्मी के चलते चक्कर खाकर वह गिर पड़ा।
पुलिस के अनुसार घटना बोरड़ा में सुनसान जगह पर हुई। तेज गर्मी के चलते वहां कोई आवाजाही नहीं थी। काफी देर तक पानी नहीं मिलने के चलते उसकी मौत हो गई। जब वह शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। रविवार सुबह उसका शव आसपास से गुजर रहे लोगों को दिखा। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ देर बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पोस्टमार्टम बाद उसके बेटे की सौंप दिया।
