
‘सम्राट पृथ्वीराज’ को पांच कट और संशोधन के साथ यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है। फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने जनवरी 2022 में पास कर दिया था। फिल्म 2021 में बनकर तैयार हो गई थी और इस साल 21 जनवरी को रिलीज होने वाली थी।मगर कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका मेंइसकी रिलीज को टाल दिया गया। अब यह फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसासम्राट पृथ्वीराज’ को पांच कट और संशोधनों के साथ यू-एसर्टिफिकेट दिया गया है। कमिटी ने एक डिस्क्लेमर जोड़ने के लिए कहा है, जिसमें कहा गया है कि फिल्म मेकर या इस फिल्म से जुड़ा कोई भी व्यक्ति ‘जौहर’, ‘सती’ या इस तरह की किसी भी प्रथा को बढ़ावा नहीं देता। फिल्म में बाकी चार बदलाव डायलॉग्स से जुड़े हैं।‘हरण’ शब्द को ‘से बदल दिया गया है।‘नाना’ को ‘साधू’ से बदला गया, जबकि ‘कब्जा’ को बदलकर ‘हमला’ कर दिया गया है।फिल्म में‘अंतिम’ शब्द हटा दिया गया और उसकी जगह ‘महान’ डाल दिया गया है। इन बदलावों के बाद ही ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को 12 जनवरी 2022 को सेंसर सर्टिफिकेट दिया गया था। सर्टिफिकेट पर फिल्म की अवधि 135.39 मिनट दर्ज है। यानी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ 2 घंटे 15 मिनट 39 सेकंड लंबी फिल्महै। करणी सेना के दबाव के बाद फिल्म का नाम ‘पृथ्वीराज’ से बदलकर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ कर दिया गया था। दिलचस्प बात यह है कि सेंसर सर्टिफिकेट में फिल्म का नाम पृथ्वीराज बताया गया है। एक फिल्म विशेषज्ञ ने बताया किमेकर्स को नाम बदलने के बाद सर्टिफिकेशन के लिए फिर से आवेदन नहीं करना पड़ेगा।