
मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जोधपुर में गायक मीका सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मीका इन दिनों जोधपुर में रियलिटी शो की शूटिंग कर रहे हैं। जोधपुर कमिश्नर ने उनकी सुरक्षा में पुलिस तैनात की है। सोमवार देर रात मीका के होटल में 50 जवानों को अंदर व बाहर तैनात किया गया है। ड्रोन से भी होटल की निगरानी की जा रही है।
डीसीपीभुवन भूषण यादव ने बताया कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मीका सिंह को ऐहतियातन सुरक्षा दी गई है। हालांकि उनकी ओर से सुरक्षा की मांग नहीं की गई थी।
मीका ने मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस ग्रुप की लिखी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था कि इस पेज को बैन कर देना चाहिए। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लगातार पोस्ट करके हत्या की निंदा की।साथ ही लॉरेंस के फेसबुक पेज का स्क्रीन शॉट पोस्ट करते हुए उन्होंने ऐसे फेसबुक पेज को बैन करने की बात कही। मीका के ट्वीट के बाद जोधपुर पुलिस अलर्ट हो गई।
मीका ने सिद्धू की हत्या पर दुख जताते हुए चार-पांच पोस्ट अपलोड कीं। वह इन दिनों जोधपुर में स्वयंवर ‘मीका दी वोटी’ रियलिटी शो की शूटिंग में व्यस्त है। स्टार भारत पर टेलीकास्ट होने वाले रियलिटी शो में मीका अपने लिए दुल्हनियां तलाशेंगे। इस शो की शूटिंग 7 जून तक जोधपुर में होगी।मीका के ट्वीट के बाद सोमवार देर रात होटल के चारों ओर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। केवल स्टाफ और शूटिंग क्रू मेंबर को होटल में जाने दिया जा रहा है। बाकी लोगों की एंट्री शूटिंग तक बंद कर दी गई है।