
मुंबई में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ गई है। पिछले 24 घंटों में मुंबई में 506 नए कोविड मरीज मिले हैं, जो इस साल 6 फरवरी (536 मामले) के बाद सबसे ज्यादा है। शहर में टेस्ट के दौरान पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदीतक पहुंच गया है। मुंबई में अप्रैल में आए केस की तुलना में मई में कोविड मरीजों की संख्या में 100 फीसदीसे अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि हमने अधिकारियों से ‘युद्ध स्तर पर’ टेस्ट बढ़ाने को कहा है। टेस्ट लैब को भी पूरी तरह तैयार होने और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है। चेतावनी दी गई है किमुंबई में रोजाना के मामलों में जबरदस्त वृद्धि हो रही है।अब जबकि मानसून सिर पर है तो कोरोना के नए मामलों में और तेजी देखी जाएगी। बीएमसीने 12 से 18 साल के बच्चों में टीकाकरण अभियान और बूस्टर खुराक को और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कहा है। वहीं, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,745 नए मामले सामने आए हैं। 6 मरीजों की मौत हो गई। देश में कुल कोविड-19मामलों की संख्या 4 करोड़ 31 लाख 60 हजार के पार हो गई है। कुल एक्टिव केस बढ़कर 17 हजार 800 हो गए। पिछले 24 घंटों में वहीं, 2, 236 कोरोना से ठीक हो गए और 6 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 600 हो गई। फिलहाल संक्रमण दर 0.04 फीसदीहै, जबकि कोरोना की रिकवरी दर98.74 फीसदीदर्ज की गई है।