राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष और माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रशासक एल .एन .मंत्री ने सोमवार दोपहर 12.15 बजे शिक्षा बोर्ड कार्यालय में कंप्यूटर पर बटन दबाकर परिणाम जारी किया। परिणाम बोर्ड की वेबसाइ http://www.rajeduboard.gov.in पर देखा जा सकेगा।
मंत्री ने बताया कि कला वर्ग का परिणाम 96.33 रहा है। इसमें छात्राओं का परिणाम 97.21 तथा छात्रों का 95.44 प्रतिशत रहा है। सीनियर सैकंडरी कला वर्ग में 6,52,610 परीक्षार्थी और वरिष्ठ उपाध्याय में 4058 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इन सभी का परिणाम जारी कर दिया गया है। शिक्षा बोर्ड ने 1 जून को सीनियर सैकंडरी विज्ञान औंर वाणिज्य वर्ग का परिणाम जारी कर दिया था। पिछले साल सीनियर सेकंडरी कला, विज्ञान औंर वाणिज्य वर्ग के रिजल्ट एकसाथ 24 जुलाई को जारी किए गए थे। कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाएं स्थगित की गई थी। विद्यार्थियों को आठवीं-दसवीं के अंकों के आधार पर प्रमोट किया गया था।
अब बोर्ड बारहवीं के विज्ञान, कॉमर्स और ,कला वर्ग के रिजल्ट निकाल चुके हैं। छात्रों को अब दसवीं के रिजल्ट का इंतजार है। बोर्ड के लिहाज से यह सबसे बड़ा रिजल्ट होगा। इसमें 10 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी है। बोर्ड ने इस साल दसवीं और बारहवीं में 20 लाख से ज्यादा छात्रों की परीक्षा कराई है।
