राजस्थान में पानी के लिए एक युवक अनोखी यात्रा कर रहा। वह पानी की किल्लत दूर करने के लिए लेटकर रोजाना 10 किलोमीटर का सफर तय कर रहा है। 16 जून को युवक करीब 140 किलोमीटर की यात्रा कर माजीसा मंदिर जसोल (बालोतरा) पहुंचकर देवी से अच्छे मानसून की मन्नत मांगेगा। पाली जिले के दिनेश सैंन का कहना है कि उनके जिले में पानी के हालात बद से बदतर होते जा रहे है। वह जसोल माताजी मंदिर पहुंच कर माजीसा देवी से प्रार्थना करेंगे कि अच्छे मानसून आए, जिससे पाली सहित अन्य जिलों में लोगों, पशु-पक्षियों को राहत मिल सकें।
हालांकि पानी की किल्लत के चलते सरकार की तरफ से पाली के लिए पानी की ट्रेन भी चलाई गई है, लेकिन कोई स्थाई समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। इसी किल्लत को देखते हुए पाली सभापति रेखा भाटी अपने पति के साथ पिछले दिनों जयपुर तक पैदल चलकर सरकार को समस्या से अवगत करवाया था।
भक्त दिनेश सैन का कहना है कि लोटन यात्रा का मकसद माजीसा भटियाणी जी के दरबार में जाकर प्रार्थना करना कि पशु-पक्षीयों व किसानों के लिए अच्छी बारिश हो।
दिनेश सैन (34) 2 जून से पाली से लोटन यात्रा पर निकले हैं। इस यात्रा में 25 लोग शामिल है, जो आगे कालीन बिछाते हैं। भक्त दिनेश उस पर पीठ के बल लेटकर आगे बढ़ते हैं। वह रोजना 10 किलोमीटर का सफर तय करते है। माजीसा के गानों की धुन पर नाचते गाते जब भक्तों का जत्था समदड़ी पहुंचा तो जगह-जगह पर स्वागत किया गया। दिनेश सैंन की इस आस्था को देखकर हर कोई दंग रह गया।
