सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ राजस्थान औऱ बिहार में युवाओं का गुस्सा भड़क गया है। इस योजना की घोषणा के 24 घंटे के अंदर जयपुर में धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया है। सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा बुधवार को बड़ी संख्या में कालवाड़ क्षेत्र में जुटे। यहां दिल्ली-अजमेर हाईवे जाम कर दिया। एक घंटे से भी ज्यादा देर तक प्रदर्शनकारी हाईवे पर जमे रहे। दोनों तरफ करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। बाद में पुलिस ने युवाओं को समझाकर मामला शांत कराया। युवाओं ने कहा- योजना को केंद्र सरकार वापस ले।
उधर, बिहार के कई शहरों में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हजारों युवा विरोध में सड़कों व रेल ट्रैक पर उतर आए। मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और आरा में एनएच जाम कर युवाओं ने जमकर नारेबाजी की। बक्सर में रेलवे ट्रैक पर उतरे युवाओं ने ट्रेन परिचालन को बाधित किया। विरोध कर रहे युवाओं का कहना था कि हमलोग तीन-चार साल से सेना की तैयारी कर रहे है, अब सरकार मात्र चार साल की नौकरी देगी तो इसका कोई मतलब नहीं रह जाता है। चार साल की नौकरी के बाद हमलोगों के भविष्य का क्या होगा। उत्तर बिहार की राजधानी कही जाने वाली मुजफ्फरपुर में अग्निपथ योजना के विरोध में अभ्यर्थीयों ने आगजनी और प्रदर्शन करते एनएच 28 को कई जगहों पर जाम कर दिया।
