राजस्थान में अग्निपथ योजना का विरोध रविवार को भी जारी रहा। जयपुर मे कांग्रेस की ओर से महारैली निकाली गई। वहीं, अजमेर में युवाओं ने प्रदर्शन किया।
जयपुर में कांग्रेस की महारैली को सीएम अशोक गहलोत ने अमर जवान ज्योति से तिरंगा दिखाकर रैली को रवाना किया। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार को घेरा। प्रधानमंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए ‘अग्निपथ योजना’ को वापस लेने की मांग रखी। डोटासरा ने कहा कि ये सेना में भी टुकड़े करना चाहते हैं। आरएसएस के लोगों को भरना चाहते हैं।
गहलोत ने कहा- पूरे देश के अंदर युवाओं में जिस प्रकार से आक्रोश पैदा हुआ है। उनकी भावनाओं को प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को समय रहते समझना चाहिए। सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि यह योजना किसी भी रूप में लोकहित में नहीं है। मेरा मनना है सरकार जल्दी फैसला कर इसको वापस लें। डोटासरा बोले- देश की सेना में ‘अग्निपथ योजना’ देश की सुरक्षा के खिलाफ है, युवाओं के खिलाफ है। पहले इन्होंने किसान पुत्रों के साथ धोखा किया। फिर व्यापारियों के साथ धोखा किया। नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को तोड़ दिया।
अमर जवान ज्योति से शुरू हुई रैली का स्टेच्यू सर्किल, पांच बत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़ व छोटी चौपड़ होते हुए पीसीसी पर समाप्त हुई।
