
राजस्थान में अग्निपथ योजना का विरोध आज भी जारी रहा। सीकर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का विरोध करने का छात्रों ने प्रयास किया। पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर कार्यक्रम स्थल से दूर कर दिया। वहीं, अलवर में जिला प्रशासन ने किसी भी प्रदर्शन या हंगामे को रोकने के लिए धारा-144 लगा दी है।
वहीं भरतपुर में कन्हैया गुर्जर नामक के एक युवक ने आत्महत्या कर ली। उसका शव सोमवार को गांव के बाहर एक पेड़ से लटका मिला। युवक कबड्डी का राष्ट्रीय खिलाड़ी भी था। मामला भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के बिलोठी गांव का है। कन्हैया गुर्जर 12वीं पास करने के बाद सेना भर्ती की तैयारी में जुटा हुआ था।
सीकर में केंद्रीय मंत्री शेखावत, रावराजा कल्याण सिंह की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं। यहां एसएफआई के नेतृत्व में सैकड़ों युवा अग्निपथ योजना को लेकर इनका विरोध कर रहे थे। कार्यकर्ता और छात्रों की योजना शेखावत को योजना के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने की थी।
अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद के तहत अजमेर में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एरिया वाइज मजिस्ट्रेट लगाए गए। अग्निपथ योजना के विरोध में सीकर, भरतपुर,अलवर समेत कई शहरों में युवाओं द्वारा सरकारी संपत्तियों में तोड़फोड़ आदि की घटनाएं सामने आई।