
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर उठा विवाद और प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ छात्रों की नाराजगी तो दूसरी तरफ राजनीतिक दलों की ओर से विरोध प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को कांग्रेस की ओर से इस योजना का जमकर विरोध किया गया। हालांकि, विरोध प्रदर्शनों का सीधा खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। क्योंकि रेलवे की कई ट्रेनें रद्द होने से हवाई किराया महंगा होता जा रहा है। कई जगहों के लिए हवाई किराए में तीन गुना की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे हिंसक प्रदर्शनों और विरोध का असर रेल और सड़क मार्ग के साथ-साथ अब हवाई सफर पर भी देखने को मिल रहा है। सड़क और रेल मार्ग के बाद हवाई यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी है। प्रदर्शन की वजह के जहां ट्रेनें और बस सेवाएं प्रभावित होने से हवाई यात्रा पर जोर बढ़ रहा है। मांग बढने से एयरलाइंस ने टिकटें महंगी कर दी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विमानों के टिकट की मांग अचानक काफी बढ़ गई है।
आंदोलन का सबसे ज्या दा असर बिहार-झारखंड की उड़ानों पर दिखने को मिल रहा है। जहां टिकट में तीन गुना तक बढ़ोतरी हो गई है। अगले हफ्ते के टिकट की कीमतों में ही दोगुने से ज्या दा का इजाफा देखने को मिल रहा है। रेलवे पर इस आंदोलन का सबसे ज्यादा असर पड़ा है। कई जगहों पर प्रदर्शन उग्र होने और ट्रेनों में आग लगाए जाने के बाद सैकड़ों ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। वहीं सड़क मार्ग भी बाधित होने से जरूरी यात्रा करने वालों के पास सिर्फ हवाई यात्रा का ही विकल्प बचा।
ऐसे में हवाई यात्रियों के बढ़ते दवाब के चलते पटना से दिल्लीा का औसतन किराया 4 से 5 हजार रुपए रहता है, जो अगले सप्तागह के लिए 17 हजार रुपए तक पहुंच गया है। इसी तरह, दिल्ली से दरभंगा तक का किराया भी बढ़कर 18 हजार रुपए तक पहुंच गया है, जो आम दिनों में 6-7 हजार रुपए रहता है। इसके अलावा पूर्वोत्त र की ओर जाने वाले विमानों के किराए में भी अप्रत्यािशित उछाल देखने को मिल रहा है। दिल्लील से बागडोगरा तक विमान किराया अभी 10 हजार रुपए से भी ज्यामदा पहुंच गया है, जो आमतौर पर 6 हजार के करीब रहता है।