
अजमेर में दरगाह के बाहर भीड़ में भड़काऊ नारेबाजी के मामले में दरगाह थाना पुलिस ने खादिम समेत तीन को गिरफ्तार किया है। वीडियो के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने मौन जुलूस के दौरान हिंसा भड़काने वाले नारे लगाए थे।
अजमेर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि 17 जून को थाना गंज हाल दरगाह के कॉन्स्टेबल जयनारायण पुत्र कालूराम जाट ( 32) ने रिपोर्ट दी थी। एक वीडियो भी सामने आया था। वीडियो के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को खादिम मोहल्ला निवासी खादिम फखर जमाली, फूल गली निवासी ताजीम और गुजरात निवासी रियाज गिरफ्तार किया है।
कॉन्स्टेबल जयनारायण जाट ने रिपोर्ट में बताया कि 17 जून को दोपहर 3 बजे उसकी ड्यूटी निजाम गेट पर थी। इसी दौरान कुछ खादिमों द्वारा गेट पर पूर्व से निर्धारित मौन जुलूस की शर्तों का उल्लंघन करते हुए वहां भाषण दिया। इसके लिए रिक्शे पर लाउड स्पीकर लगाया। इस दौरान 2500-3000 लोगों की भीड दरगाह के सामने थी। इसी दौरान भड़काऊ भाषण के साथ नारे बाजी की गई। ऐसे में धार्मिक स्थल से हिंसा के लिए भीड को उसकाने और हत्या का आह्वान करने पर मामला दर्ज किया गया था।