इस साल जून में 1.44 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ है। यह वार्षिक आधार पर समान माह के मुकाबले 56 फीसदी अधिक है। पिछले महीने मई में जीएसटी कलेक्शन 1,40,885 करोड़ रहा था. जो वार्षिक आधार पर 44 फीसदी अधिक था। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अब जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक बना रहेगा।
आज जीएसटी की 5वीं सालगिरह है। आज ही के दिन 2017 में आजादी के बाद सबसे बड़े टैक्स रिफॉर्म कहे जाने वस्तु एवं सेवा कर की शुरुआत हुई थी। जीएसटी लागू होने के बाद कई तरह के छोटे करों को खत्म या इसी में समाहित कर दिया गया था। जून में कुल कलेक्शन में 25,306 करोड़ रुपये और सीजीएसटी 32,406 करोड़ रुपये रहा। वहीं, आईजीएसटी कलेक्शन 75,887 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 40,102 करोड़ रुपये आयातित सामानों से आया है। सेस कलेक्शन 11,018 करोड़ रुपये रहा है।
जीएसटी लागू होने के बाद यह 5वीं बार है, जब मासिक जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ के स्तर को पार कर गया है। इससे पहले अप्रैल 2022 में 1,67,540 करोड़, मार्च 2022 में 1,42,095 करोड़, जनवरी 2022 में 1,40, 986 करोड़, मई 2022 में 1,40,885 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था।
