
उदयपुर में 28 जून को हुए कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में एनआईए ने गुरुवार को जांच तेज कर दी है। एनआईए टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और कन्हैयालाल की दुकान तथा पूरे क्षेत्र की वीडियोग्राफी कराई। इस दौरान राजस्थान एटीएस टीम साथ रही।
इससे पूर्व बुधवार को आरोपियों के घर जाकर जांच टीम ने कई सबूत जुटाए। वहीं, प्रतापनगर थाना पुलिस ने उदयपुर में ही एक और शख्स को नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट पर धमकी देने के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
अभी तक की जांच में सामने आया है कि उदयपुर में कई और लोग भी निशाने पर थे। कन्हैयालाल की तरह सभी को धमकी दी गई थी। हालांकि, सुरक्षा कारणों से एजेंसी कोई भी जानकारी देने से बच रही है। अब बाकी लोगों को धमकी देने वालों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़ा अब एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह वीडियो सुखेर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप का है, जिसमें एक व्यक्ति रियाज अत्तारी की बाइक में फ्यूल भरवाता नजर आ रहा है। हालांकि, हेलमेट लगा होने से व्यक्ति की तस्वीर साफ नहीं आई है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में काम करने वाले किसी व्यक्ति को भेजकर हत्यारों ने बाइक में पेट्रोल भरवाया है।
जानाकारी के अनुसार फुटेज 28 जून शाम लगभग सवा चार बजे का है। कन्हैयालाल की हत्या दोपहर करीब 2.30 बजे की गई थी। इसके बाद आरोपी सीधे सुखेर थाना क्षेत्र स्थित एसके इंजीनियरिंग के ऑफिस में पहुंचे थे, जो रियाज अत्तारी के दोस्त शोएब का है। यहीं बैठकर दोनों ने वीडियो शूट कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पेट्रोल पंप का सीसीटीवी भी इसी दौरान का है। पेट्रोल भरवाने वाला शख्स कौन है, इसकी तलाश की जा रही है।
एनआईए की टीम ने हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद गौस और रियाज अत्तारी के किशनपोल स्थित घर पर भी जांच की है। टीम ने वहां पर दबिश देकर आरोपियों के कमरों से कुछ सिम और दस्तावेज जब्त किए हैं। आस-पड़ोस के लोगों, करीबी रिश्तेदारों से भी पूछताछ की है।
कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े मामले में अबतक 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। उदयपुर के किशनपोल की रजा कॉलोनी निवासी मोहम्मद रियाज पुत्र जब्बार, मोहहमद गौस पुत्र रफीक, मोहसिन खान पुत्र मुजफ्फर खान, आसिफ हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन और मोहम्मद मोहसिन पुत्र मोहम्मद इस्माइल गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं रियाज अत्तारी के कहने पर फरहाद शेख नाम के एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया, जिसने व्यापारी को धमकी दी थी। रियाज के कहने पर फरहाद ने व्यापारी को मारने की जिम्मेदारी ली थी।